Wednesday, December 11, 2024

उर्दू बह्र पर एक बार्तचीत :क़िस्त 112 : सबब-ए-ख़फ़ीफ़ पर लगने वाले 3- riders/ restrictions

 क़िस्त 112 : सबब-ए-ख़फ़ीफ़ पर लगने वाले 3- riders/ restrictions

अरब के  अरुजियों ने सालिम अर्कान पर ज़िहाफ़ात के अमल के संदर्भ में कुछ rider/restriction लगा रखे हैं ।  ऐसे ही 3- rider/restriction जो सबब-ए-ख़फ़ीफ़ पर

लगा रखे हैं वो हैं_

1- मुआ’कब:

2- मुरक़ब:

3- मुकानफ़:

 अरूज़ की किताबों में इन - rider/restriction  कम ही चर्चा हुई है ।आज इन्ही राइडर पर बात करेंगे।

1- मुआ’क़ब: = 

जब किसी एक सालिम रुक्न में या दो adjacent  सालिम रुक्न में , दो consecutive  सबब-ए-ख़फ़ीफ़ एक साथ [ यानी एक के बाद एक ] आ जाए तो --उस स्थिति में-

या तो किसी एक सबब पर उचित ज़िहाफ़ लगेगा या  फिर किसी पर भी उचित  ज़िहाफ़ नहीं लगेगा। दूसरे शब्दों में दोनो सबब-ए-ख़फ़ीफ़  पर एक साथ ज़िहाफ़ का अमल नहीं

होगा। यही मुआ’कब: है।

ऐसी स्थिति 9- बहूर में आ सकती है-

1- तवील

2- मदीद

3- वाफ़िर

4- कामिल

5- हज़ज

6-रमल

7- मुन्सरिह

8- ख़फ़ीफ़

9- मुज्तस


यह राइडर --किसी शे’र में 4 या 5- मुतहर्रिक हर्फ़ को एक साथ आ जाने से रोकता है । किसी  शे’र में 4 या 5 मुतहर्रिक का एक साथ आ जाना अच्छा नहीं माना जाता।   

साथ ही इसका एक उद्देश्य यह भी होता है कि बह्र में कोई भ्र्म न उत्पन्न हो जाए ।


2- मुरक़्कब: =

यदि किसी ’एकल’ रुक्न [ यानी एक ही सालिम रुक्न में ] दो सबब-ए-खफ़ीफ़ आस-पास [  consecutive  ] एक साथ आ जाए तो --

--उसमे से किसी एक सबब पर एक उचित ज़िहाफ़ लगना ही लगना है।

ऐसी स्थिति बह्र-ए-मुज़ारे और बह्र-ए-मुक़्तज़िब में पाई जा सकती है।

3- मुकानफ़:

यह भी सबब-ए-ख़फ़ीफ़ से ही संबधित है।

यदि किसी एक ही रुक्न में दो सबब-ए-ख़फ़ीफ़ आ जाए तो -

-- या तो एक सबब पर ज़िहाफ़ लग सकता है 

--या दोनो सबब पर ज़िहाफ़ लग सकता है 

--या फ़िर किसी पर ज़िहाफ़ नहीं लगेगा । 


ऐसी स्थिति निम्न लिखित बह्र में आ सकती है

बसीत

रज़ज

सरीअ;

मुन्सरिह 


हालां कि इन सब बातों का बहुत कम ज़िक्र अरूज़ की किताबों में मिलता है फिर भी इन-- rider/restriction   का ख़याल [ पास] रखा जाए तो बेहतर।

सादर

-आनन्द.पाठक- 


-नोट -आप लोगों से अनुरोध है कि अगर कहीं कुछ ग़लत बयानी हो गई हो तो निशानदिही  ज़रूर फ़र्माएँ   कि मैं आइन्दा ख़ुद को दुरुस्त कर सकूं~।






=








No comments:

Post a Comment